मज़ाक में बेबुनियाद सवाल




कोई मुझे बताएगा कि

जो लोग कही के नही रहते,

वो कहाँ रहते है?

xxxxxxxxxx

किसी को पता है कि

ये दिल पर रखने वाला पत्थर कहाँ मिलता है?

और, कितने किलो का लेना होता है?

xxxxxxxxx

एक बात बताओ जिनकी दाल नहीं गलती

वो क्या सब्ज़ी बना सकते हैं?

xxxxxxxx

किसी को पता है कि

पाप को घड़े में ही क्यूँ भरते हैं?

ठंडा रहता है क्या?

xxxxxxx

किसी के ज़ख़्म पर नमक छिड़कना है।

कौन-सा सही रहेगा?

टाटा या पतंजलि?

(पुराने लैपटॉप के नोट्स में मिला)


No comments:

Post a Comment

Thank you for your comments.

5 numbers linked to ideal heart health